
भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना अंतर्गत सकुलाचक मोहल्ले में छापेमारी कर पुलिस ने देसी कट्टा, 7.58 ग्राम ब्राउन शुगर और चाकू के साथ कुख्यात अपराधकर्मी चंदन पोद्दार को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध शराब, नशे के कारोबार, हथियार तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बबरगंज थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि सकुलाचक निवासी चंदन पोद्दार अपने घर से ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा है।
सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस उपाधीक्षक नगर-02 के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए चंदन के घर से एक देसी कट्टा, 7.58 ग्राम ब्राउन शुगर, दो चाकू और एक लोहे का पंच बरामद किया।
बरामद सामान:
- देसी कट्टा – 01
- ब्राउन शुगर – 7.58 ग्राम
- चाकू – 02
- लोहे का पंच – 01
गिरफ्तार अपराधी की पहचान:
चंदन पोद्दार, पिता – दिलीप पोद्दार, साकिन – मोहद्दीनगर, सकुलाचक, थाना – बबरगंज, जिला – भागलपुर।
चंदन पोद्दार का आपराधिक इतिहास:
- बबरगंज थाना कांड संख्या 122/24 – हत्या के प्रयास और मारपीट
- कांड संख्या 119/23 – एससी/एसटी एक्ट व मारपीट
- कांड संख्या 257/23 – चोरी
- कांड संख्या 39/20 – अपहरण
- कांड संख्या 40/20 – बिहार उत्पाद अधिनियम
- कांड संख्या 340/19 – आर्म्स एक्ट व मारपीट
भागलपुर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।