
भागलपुर: भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइपास रोड पर स्थित जिछो दुर्गा मंदिर के समीप शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर टैंकर के नीचे जा घुसी, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए, लेकिन सवार दोनों युवक चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच निकले।
हादसे में घायल युवक की पहचान
हादसे में घायल युवक की पहचान कहलगांव निवासी उत्सव कुमार के रूप में हुई है, जो मेडभारत अस्पताल में कर्मचारी हैं। हादसे के समय वह किसी जरूरी कार्य से निकले थे। टक्कर के बाद उन्हें तुरंत मेडभारत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई हादसे की वजह
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार काफी अधिक थी और मोड़ पर नियंत्रण खोने की वजह से वह सीधा टैंकर में जा टकराई। हेलमेट पहनने की वजह से दोनों युवकों की जान बच सकी, जो कि एक राहत की बात रही।
घटना के बाद अफरा-तफरी और जाम
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सड़क से हटाया और एंबुलेंस को बुलाने का प्रयास किया। इस दौरान करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे स्कूल बसों, निजी वाहनों और एंबुलेंस को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस पहुंची मौके पर
घटना की सूचना पर लोदीपुर थाना पुलिस और 112 नंबर की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने क्षतिग्रस्त बाइक को हटवाया, टैंकर को किनारे लगवाया और यातायात को सामान्य कराया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
स्थानीय लोगों की मांग
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर और यातायात संकेतक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह इलाका अत्यधिक व्यस्त और संवेदनशील है, जहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।