
भागलपुर: धार्मिक और सांस्कृतिक एकता के साथ-साथ संगठन की मजबूती का संदेश देने के उद्देश्य से भागलपुर जिला एनडीए परिवार द्वारा शुक्रवार को एक भव्य फलाहार पार्टी सह भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गोनू बाबा धाम, साई विहार फेज-7 परिसर में संपन्न हुआ। इस आयोजन का नेतृत्व महानगर जदयू के पूर्व अध्यक्ष सड्डू साई ने किया।
धार्मिक-सांस्कृतिक माहौल में बंधा भाईचारे का संदेश
कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति गीतों और भजन मंडलियों की मधुर प्रस्तुतियों से हुई। भजनों की सुरमई गूंज ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सड्डू साई ने इस अवसर पर कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक एकता को सुदृढ़ करना है। साथ ही संगठनात्मक मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं के बीच आपसी संवाद और सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देना भी इसका एक अहम मकसद है।
उन्होंने बताया कि जब कार्यकर्ता आपसी सहयोग और आत्मीयता के साथ जुड़ते हैं तो संगठन की नींव और मजबूत होती है। यही कारण है कि एनडीए परिवार ऐसे आयोजनों के जरिए समाज और संगठन दोनों को एकजुट करने का प्रयास कर रहा है।
फलाहार पार्टी बनी आत्मीयता का माध्यम
भजन संध्या के साथ-साथ आयोजित फलाहार पार्टी ने इस आयोजन की विशेषता को और भी बढ़ा दिया। फलाहार के दौरान आमंत्रितों के बीच आपसी आत्मीयता, भाईचारा और पारिवारिक वातावरण का अनुभव हुआ। सभी ने मिलकर धार्मिक रस्मों के साथ भक्ति संगीत का आनंद लिया और फलाहार में सहभागी बनकर सामाजिक सरोकारों को साझा किया।
बड़ी संख्या में मौजूद रहे कार्यकर्ता और अतिथि
इस मौके पर एनडीए के सभी घटक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और अनेक सम्मानित अतिथि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने भजन मंडलियों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया और समाज में धार्मिक सौहार्द तथा एकता बनाए रखने के संकल्प को दोहराया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने एक स्वर में इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया। आयोजन ने न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल को जीवंत किया, बल्कि संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक जुड़ाव का भी संदेश दिया।