
रिपोर्ट- रवि शंकर सिन्हा: बिहार के भागलपुर में सोमवार को भागलपुर के लाल मुकेश कुमार ने सैंडिस कम्पाउंड में अपने ही एक रिकॉर्ड को तोड़ते हिन्दू पुशअप में नया रिकॉर्ड बना दिया। भागलपुर के लाल ने यह कमाल सोमवार की सुबह करीब आठ बजे से शुरू कर ढाई घंटे में कर दिखाया, जिसमें मुकेश ने एक वर्ष पूर्व 2022 में 2500 पुशअप मार कर इंडिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया था, और सोमवार को अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर मुकेश ने 4 हज़ार 40 पुशअप लगाकर एशिया बुक में नया रिकॉर्ड बना डाला।
मुकेश कुमार ने नया रिकॉर्ड बना कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। भागलपुर के कुतुबगंज निवासी मुकेश कुमार ने लगातार ढाई घंटे तक पुशअप मारते हुए 4 हजार 40 पुशअप लगाया, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी अतिथि और युवा ने मुकेश की जमकर तारीफ करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बता दें कि मुकेश अभी NCC 4 बिहार बटालियन में ड्रील इंस्ट्रक्टर के तौर पर कार्यरत हैं, और एनसीसी कैडेट को प्रशिक्षण देते हैं। इससे पूर्व गरीबी से अपना बचपन गुजारने वाले मुकेश के पिता की मृत्यु काफी पहले ही हो गई थी, जिसके बाद उनके चाचा और गुरु के साथ साथियों का बेहतर सहयोग मिला, जिससे कराटे में ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर मुकेश ने स्नातक की शिक्षा भी पूरी की। वहीँ मुकेश अपनी सफलता का श्रेय अपने चाचा और गुरु के साथ अपने मित्रों और कई लोगो को दिया। वहीं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से भागलपुर पहुंचे रिप्रेजेंटेटिव सौरव सिन्हा की मौजूदगी में 4 हज़ार 40 पुशअप लगाने के बाद मुकेश को एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से इस उपलब्धि के लिए सराहना की गयी। मौके पर मुकेश को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही, और सभी ने बाद में बधाई देकर मुकेश के साथ सेल्फी भी ली।