
Bhagalpur News: भागलपुर जिले की पुलिस ने एक साथ तीन लूटकांड का खुलासा करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। बाईपास थाना, हबीबपुर थाना और कजरेली थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई लूट की घटनाओं में शामिल दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों की पहचान मोहम्मद शब्बीर खान और मोहम्मद जमील आलम के रूप में हुई है।
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बाईपास थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर इस सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों अपराधियों को दबोच लिया। उनके पास से लूट की घटनाओं में प्रयुक्त बाइक और लूटा गया सामान बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों अपराधी लंबे समय से लूट की वारदातों को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला रहे थे।
पुलिस ने बताया कि बाईपास थाना क्षेत्र के सेंट ऐसा स्कूल के पास, नाथनगर निवासी पंकज कुमार से अपराधियों ने ₹20,000 नगद और जेवरात लूट लिए थे। वहीं, हबीबपुर थाना क्षेत्र में शाहकुंड निवासी संतोष कुमार से मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ₹5000 नकद की लूट की गई थी। तीसरी घटना कजरेली थाना क्षेत्र की है, जहां अमरपुर निवासी रोशन कुमार से अपराधियों ने ₹40,000 नगद, मोबाइल और सोने की अंगूठी छीन ली थी।
इन वारदातों से पूरे इलाके में दहशत का माहौल था। लगातार हो रही घटनाओं के बाद पुलिस पर दबाव बढ़ गया था। आखिरकार पुलिस की विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ जारी है। उनसे जुड़े अन्य अपराधियों और पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।