
Bhagalpur News: भागलपुर जिले में पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। कहलगांव से सटे शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस ने ब्राउन सुगर के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया। इस दौरान बिहार और झारखंड से जुड़े चार धंधेबाजों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में नशे का सामान और नकदी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में भनोज राम के किराए के मकान पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान मो. तारिक अनवर, मो. अस्वाज, गौरव कुमार और विक्की सिंह नामक चार आरोपियों को पकड़ा गया। इनके पास से 40 ग्राम ब्राउन सुगर, ₹1,40,500 नकद, चार एंड्रॉइड मोबाइल, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए। पुलिस के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से भागलपुर और आसपास के इलाकों में ब्राउन सुगर की सप्लाई कर रहा था।
एसडीपीओ पिरपैंती डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि यह छापेमारी नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इलाके में नशे की लत तेजी से फैल रही थी और इस नेटवर्क के कारण युवा वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहा था। इस कार्रवाई से तस्करों के नेटवर्क को करारा झटका लगा है और आगे भी ऐसे तत्वों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
छापेमारी टीम में मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार चौहान, एएसआई प्रियंका कुमारी, विपिन प्रसाद, स्टाफ बोच्च कुमार, कैलाश मेडल, सैप गंगासागर दुबे और रमेश कुमार शामिल थे। टीम की त्वरित कार्रवाई से पुलिस को न सिर्फ नशे का जाल तोड़ने में सफलता मिली, बल्कि इलाके में विश्वास और सुरक्षा का संदेश भी गया है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि प्रशासन लगातार ऐसे कदम उठाए, ताकि युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बचाया जा सके। यह मामला एक बार फिर साफ करता है कि संगठित अपराध और नशे के कारोबार को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई बेहद जरूरी है।