
Bhagalpur News: भागलपुर जिले में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर नकेल कसते हुए पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली और तिलकामांझी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक सक्रिय बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
मामला 16 सितंबर का है जब सबौर थाना क्षेत्र निवासी बिट्टू कुमार की बाइक कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी कर ली गई थी। इस घटना की जांच के लिए पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और गोपनीय जानकारी के आधार पर छानबीन शुरू की। जांच के दौरान एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में नाबालिग ने चोरी की वारदात और गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों का खुलासा किया।
नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने गोड्डा जिले से शयन कुमार मंडल और अमन कुमार झा, वहीं झारखंड के दुमका जिले से उज्ज्वल कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस की मानें तो ये अपराधी लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और पहले भी गोड्डा जेल में बंद रह चुके हैं।
कोतवाली थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरोह के पकड़े जाने से जिले में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में सिटी डीएसपी अजय चौधरी समेत छापेमारी दल की पूरी टीम शामिल रही। पुलिस की इस सफलता से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और चोरी की घटनाओं पर रोक की उम्मीद जताई है।