
भागलपुर: भागलपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइबर ठगी के मास्टरमाइंड को 24 घंटे के भीतर झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर बाजाज फाइनेंस के नाम का दुरुपयोग कर सुल्तानगंज के एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को ठगने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम फुलबड़िया निवासी सत्यजीत शुक्ला एक ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते हैं। उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने बाजाज फाइनेंस का EMI जमा करने के लिए QR कोड उन्हें दिया। अगले दिन एक साइबर ठग ने खुद को बाजाज फाइनेंस से जुड़ा बताते हुए संचालक का विश्वास जीत लिया और उसी QR कोड के माध्यम से कई बार पैसों का लेन-देन किया। इस तरह ठग ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के खाते को म्यूल अकाउंट बनाकर दुरुपयोग किया।
कुछ दिनों बाद संचालक का अकाउंट होल्ड हो गया, जिसके बाद जांच में यह स्पष्ट हो गया कि यह मामला साइबर फ्रॉड का है। पीड़ित संचालक ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर केस नंबर 65/25 दर्ज हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी श्री कनिष्क श्रीवास्तव की निगरानी में एक विशेष टीम बनाई गई। तकनीकी अनुसंधान और त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने घटना दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर मास्टरमाइंड आरोपी गणेश मंडल को उसके मोबाइल के साथ झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
- गणेश कुमार मंडल, पिता — चित्रू मंडल, साकिन — धूमरिया, थाना — करमाटांड, जिला — जामताड़ा (झारखंड)
इस कार्रवाई में साइबर थाना के अधिकारी — सिपाही सिकंदर कुमार, परिरक्षक रामकृष्ण कुमार, सिपाही कमलेश कुमार, सिपाही अशोक कुमार और चालक सिपाही रवि कुमार — ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भागलपुर पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई तेज और प्रभावी है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है।