
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को प्रभावी बनाने और इसकी गति को बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा विभिन्न प्रखंडों में चल रहे कार्यों का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया।
सैनो पंचायत (जगदीशपुर) में बीएलओ कार्य का अवलोकन
निरीक्षण की शुरुआत जगदीशपुर प्रखंड के सैनो पंचायत से की गई, जहां जिलाधिकारी ने बीएलओ (BLO) द्वारा गणना प्रपत्र भरने और उसे ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने फील्ड में जाकर दस्तावेजों की शुद्धता, समयबद्धता और डिजिटल प्रणाली में अद्यतन करने की स्थिति की समीक्षा की।
तरछा दामूचक पंचायत (गोराडीह) में निरीक्षण
इसके बाद उन्होंने गोराडीह प्रखंड अंतर्गत तरछा दामूचक पंचायत में भी बीएलओ के कार्यों की निगरानी की। उन्होंने अधिकारियों से प्रपत्र की उपलब्धता, सत्यापन की गुणवत्ता, और क्षेत्र में चल रहे पुनरीक्षण की प्रगति की जानकारी ली।
मध्य विद्यालय बाबूपुर, सबौर में बैठक
सबौर प्रखंड के मध्य विद्यालय बाबूपुर, पोद्दार टोला में आयोजित बीएलओ की बैठक में शामिल होकर गणना प्रपत्र भरने के तरीकों, डेटा एंट्री प्रक्रिया और समयसीमा के अनुपालन पर विशेष रूप से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि सभी गतिविधियाँ पारदर्शिता और सटीकता के साथ पूरी की जाएं।
गोराडीह प्रखंड में संग्रह कार्य का अवलोकन
अंत में, गोराडीह प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत गणना प्रपत्र संग्रह कार्य की स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने मौके पर उपस्थित बीएलओ से काम की गुणवत्ता, ग्रामीणों के सहयोग और सत्यापन प्रक्रिया पर भी फीडबैक लिया।
पारदर्शी और समावेशी मतदाता सूची की दिशा में प्रयास
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों और बीएलओ को निर्देश दिया कि यह अभियान राजनीतिक रूप से निष्पक्ष, तकनीकी रूप से सुदृढ़ और जनसमावेशी होना चाहिए, ताकि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके।