
भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के कदवा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में ऋषिकेश मंडल नामक युवक की हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम और आक्रोश दोनों का माहौल है।
जलावन ले जा रहे युवक को करंट लगा, मौके पर मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऋषिकेश मंडल जलावन लेकर सड़क पार कर रहा था, तभी वह सड़क के ऊपर लटके हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया। तेज करंट लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पांच साल से थी खतरे की शिकायत, नहीं हुई कोई कार्रवाई
गांव के लोगों ने बताया कि बिजली विभाग को पिछले पांच वर्षों से सूचित किया जा रहा था कि यह हाई वोल्टेज तार काफी नीचे झुका हुआ है और कभी भी हादसा हो सकता है, लेकिन विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों ने इसे विभाग की घोर लापरवाही करार दिया है और कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मौके पर पहुंची, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।