
नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव में सोमवार को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत जागरूकता व निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की प्रगति का जायजा लिया।
डीएम ने महिला मतदाताओं को अपने हाथों से गणना पत्र वितरित किए
कार्यक्रम के दौरान डॉ. चौधरी ने कई महिला मतदाताओं को अपने हाथों से मतदाता गणना पत्र सौंपे और उन्हें वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा:
“हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में अत्यंत आवश्यक है।“
उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची में जोड़ने, मृत/डुप्लीकेट नामों को हटाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश बीएलओ (BLO) को दिए गए।
वरिष्ठ पदाधिकारी भी रहे मौजूद
इस मौके पर उप विकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता श्री दिनेश राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, नाथनगर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। सभी ने संयुक्त रूप से पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया और जनप्रतिनिधियों से संवाद किया।
बीएलओ को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को सटीक, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से करें। उन्होंने खासतौर पर नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत और डुप्लिकेट प्रविष्टियों को हटाने के लिए सतर्क रहने को कहा।