
भागलपुर: रोटरी विक्रमशिला पिंक क्लब द्वारा आज पटल बाबू रोड स्थित रोटरी ऑफिस में पूर्व अध्यक्षा रोटेरियन अंजना प्रकाश के बेटे क्षितिज प्रकाश (सानू) की पुण्यतिथि पर चौथे वर्ष लगातार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि और सामाजिक सेवा का प्रतीक बना।
कार्यक्रम की शुरुआत सानू की तस्वीर पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण के साथ की गई। इसके बाद क्लब की सक्रिय सदस्य रोटेरियन मृदुला घोष ने, अपने जन्मदिन के दिन भी, सबसे पहले रक्तदान कर सभी को प्रेरित किया। उनके इस gesture ने कार्यक्रम को एक नई ऊर्जा प्रदान की।
रक्तदान करने वालों में प्रमुख नाम रहे:
- चार्टर अध्यक्ष चन्दना चौधरी
- पूर्व अध्यक्ष किरण गोस्वामी
- सचिव तब्बसुम परवेज
- दिलीप, रिमझिम, प्रियंका, अमन, आर्यन, अभिराज, अमृता, गौतम साह, शुभम, आदित्य राज, रौशन आदि
कुल मिलाकर 40 से अधिक लोगों ने इस रक्तदान शिविर में भाग लिया, जिनमें से लगभग 45 प्रतिशत रक्तदाताओं की भागीदारी महिलाएं थीं। यह नारी सशक्तिकरण और सामाजिक सेवा की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम कहा जा सकता है।
मौके पर उपस्थित रहे:
क्लब अध्यक्ष सुधा पांडे, पूर्व अध्यक्ष बबीता साह, गायत्री सिंह, रोशनी शर्मा, कमला साहू, अर्चना साहा, रंजीता जैसवाल, बिजय आनंद, शेखर पांडे सहित ग्लोकल ब्लड बैंक की टीम – वाजिद अंसारी, अरुण झा, शीला आदि।
कार्यक्रम की सफलता क्लब के सेवा भाव, संगठन क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व की मजबूत मिसाल बनकर सामने आई। इस पुनीत अवसर पर क्लब ने यह संकल्प दोहराया कि आगे भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों को नियमित रूप से जारी रखा जाएगा।