
रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर का वर्ष 2025-26 के लिए स्थापन एवं शपथग्रहण समारोह आज तिलका मांझी के निकट एक स्थानीय होटल में गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब के नए अध्यक्ष अनुपम कुमार, सचिव शशिकला ठाकुर एवं कोषाध्यक्ष कमल मोहन ठाकुर ने विधिवत शपथ ली।
निदेशक मंडल में शामिल हुए नये सदस्य
नव निर्वाचित निदेशक मंडल में नमिता सहाय, अरविंद तिवारी, नितेश एवं राजेश वर्मा को शामिल किया गया, जिन्होंने अपने दायित्वों की शपथ ली। साथ ही डॉ. संजय शर्मा को क्लब का उपाध्यक्ष चुना गया।
विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति में समारोह
इस समारोह के विशिष्ट अतिथि रांची से पधारे योगेश गंभीर थे, जिन्होंने क्लब की गतिविधियों की सराहना करते हुए इसे समाजसेवा की प्रेरणादायक मिसाल बताया।
सेवा कार्यों की शुरुआत रक्तदान शिविर से
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:00 बजे से रक्तदान शिविर के आयोजन से हुई। इस शिविर में कुल 52 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ, जो स्थानीय जरूरतमंदों के लिए जीवनदायी साबित होगा।
छात्रों को साइकिल और दुकानदारों को बड़े छाते वितरित
शाम के सत्र में सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए क्लब द्वारा स्थानीय छात्रों के बीच निशुल्क साइकिल वितरित की गईं। इसके साथ ही छोटे दुकानदारों को बड़े छाते देकर उनके व्यवसाय में सहूलियत प्रदान की गई।
मीडिया प्रभारी प्रो. मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर समाजसेवा के प्रति निरंतर समर्पित है और नए सत्र में भी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आजीविका से जुड़ी योजनाओं पर कार्य किया जाएगा।