
रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर ने आगामी रोटरी वर्ष 2025-26 के लिए अपनी योजनाओं, सेवाभावी कार्यक्रमों और विज़न को साझा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष-निर्वाचित रोटेरियन अनुपमा कुमार, सचिव-निर्वाचित रोटेरियन शशिकला ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. शंकर, रोटेरियन कमल मोहन ठाकुर और रोटेरियन मिथिलेश सिन्हा उपस्थित रहे।
क्लब ने रोटरी इंटरनेशनल के 2025-26 के वार्षिक थीम “अच्छे के लिए एकजुट हों” (Unite for Good) के तहत सामुदायिक कल्याण और सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
1 जुलाई को रक्तदान शिविर और पदस्थापना समारोह
नए कार्यकाल की शुरुआत 1 जुलाई 2025 को होटल निहार में की जाएगी, जहाँ सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक एक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। उसी शाम नव-निर्वाचित टीम की पदस्थापना समारोहपूर्वक की जाएगी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे PDG रोटेरियन जोगेश गंभीर, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति इस आयोजन को विशेष बनाएगी। समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे, जिसके उपरांत नई टीम औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करेगी।
सामुदायिक सेवा: ज़रूरतमंदों तक पहुंचे मदद का हाथ
रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर इस वर्ष कई समाजोपयोगी पहलों पर कार्य करेगा। इनमें प्रमुख रूप से:
- स्कूली छात्रों को साइकिल वितरण – विशेषकर उन छात्रों को जो दूरदराज़ से विद्यालय आते हैं।
- सड़क किनारे फेरी लगाने वालों को छाता वितरण – गर्मी और वर्षा से सुरक्षा हेतु।
- डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों व चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सम्मान – उनकी सेवाओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए।
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर केंद्रित जुलाई माह की योजनाएं
रोटरी के सात फोकस क्षेत्रों में से एक मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए जुलाई में विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, जिनमें शामिल हैं:
- फोलिक एसिड की गोलियों का वितरण
- एनीमिया की जाँच हेतु स्वास्थ्य शिविर
- माताओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम
एकजुटता और सेवा की भावना से आगे बढ़ता क्लब
रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर का लक्ष्य सिर्फ सामाजिक सेवा नहीं, बल्कि समुदाय के हर वर्ग को जोड़कर सतत परिवर्तन की ओर अग्रसर होना है। वर्ष 2025-26 के लिए यह क्लब सेवा, करुणा और सहभागिता की नई ऊर्जा के साथ तैयार है।