
दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक रीतलाल यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (JLNMCH) में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि वे पिछले 5 दिनों से भागलपुर जेल में आमरण अनशन पर थे, जिसकी पुष्टि उनका इलाज कर रहे डॉक्टर रवि आनंद ने की है।
डॉ. रवि आनंद ने बताया कि “रीतलाल यादव को कल अस्पताल लाया गया था। वे बीते 5 दिनों से भूख हड़ताल पर थे, जिसके कारण उनका ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल गिर गया। हालांकि वह बीपी या शुगर के नियमित मरीज नहीं हैं। भूखे रहने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी थी। हमने उन्हें समझाया और हल्का भोजन करवाया। अब उनकी स्थिति में सुधार है।” उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे जांच हो चुकी है, कुछ जांचें अभी बाकी हैं। स्वास्थ्य सामान्य होते ही एक-दो दिन में उन्हें पुनः जेल भेजा जाएगा।
रीतलाल यादव को कुछ दिन पहले पटना की बेउर जेल से स्थानांतरित कर भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में रखा गया था। लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे जेल में आमरण अनशन पर क्यों बैठे थे। जब पत्रकारों ने उनसे इसका कारण जानने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी बोलने से परहेज किया और पूरी तरह खामोश रहे।
इस पूरे मामले में नया मोड़ तब आया जब उनकी पत्नी रिंकू देवी ने रीतलाल यादव के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट कर दावा किया कि “मेरे पति की हत्या की साजिश रची जा रही है। उन्हें षड्यंत्र के तहत भागलपुर जेल भेजा गया है। उनसे मिलने वाले लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।” हालांकि, उनके इन आरोपों की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
फिलहाल रीतलाल यादव JLNMCH के कैदी वार्ड में कड़ी सुरक्षा के बीच भर्ती हैं। उन्हें जेल में तृतीय खंड में रखा गया था, जहां सख्त सुरक्षा व्यवस्था बनी हुई है। यह मामला राजनीतिक और कानूनी दृष्टिकोण से अब गंभीर होता जा रहा है।