
भागलपुर गोराडीह प्रखंड अंतर्गत खुटाहा पंचायत के रिक्त उप मुखिया पद के लिए आज लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी गोराडीह की अध्यक्षता एवं अपर जिला दंडाधिकारी भागलपुर माहेश्वरी सिंह के पर्यवेक्षण में यह निर्वाचन प्रक्रिया आयोजित की गई।
इस चुनाव में दो वार्ड सदस्यों — वीणा देवी और सुशील यादव — ने उप मुखिया पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। कुल 10 मतों में से सुशील यादव को 07 मत प्राप्त हुए जबकि वीणा देवी को 02 मत मिले। एक मत को अमान्य घोषित किया गया।
निर्वाचन परिणाम की घोषणा के बाद निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विजयी प्रत्याशी सुशील यादव को प्रमाण-पत्र प्रदान कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत खुटाहा के मुखिया देवेंद्र कुमार सहित उपस्थित सभी वार्ड सदस्यों, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नव निर्वाचित उप मुखिया सुशील यादव को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।