
शहरवासियों के लिए सोमवार का दिन बेहद परेशानियों भरा रहा। जहां एक ओर दिनभर कई प्रमुख इलाकों से कचरा नहीं उठाया गया, वहीं शाम को हुई तेज बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी। शहर के अनेक मोहल्लों और व्यावसायिक क्षेत्रों में जलजमाव और दुर्गंध ने लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित किया।
प्रमुख प्रभावित क्षेत्र: नया बाजार, बूढ़ानाथ, जोगसर थाना, टाउन हॉल, आदमपुर चौक, भोलानाथ पुल, अलीगंज-बौंसी रोड, कंपनीबाग रोड, लोहापट्टी, मुंदीचक और डिक्सन मोड़ जैसे इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं और पैदल चलना तक मुश्किल हो गया।
बजबजाते कचरे से दुर्गंध
कई मोहल्लों में दोपहर तक कचरे का उठाव नहीं हो पाया, जिससे गलियों और सड़कों पर गंदगी फैल गई। इससे स्थानीय लोगों को न सिर्फ बदबू झेलनी पड़ी बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
बारिश बनी आफत
शाम को हुई तेज बारिश के कुछ ही मिनटों में नाले उफन पड़े और सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। जलनिकासी व्यवस्था की पूरी तरह विफलता सामने आई। दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा।
नगर निगम पर उठे सवाल
स्वास्थ्य शाखा प्रभारी अजय शर्मा ने दावा किया कि जलजमाव वाले क्षेत्रों में कुछ ही समय में पानी निकाल लिया गया, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग रही। कई जगहों पर रात तक पानी भरा रहा। आम लोगों ने नगर निगम की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए स्थायी समाधान की मांग की है।