
भागलपुर: शादी की खुशियां देखते ही देखते हिंसा में तब्दील हो गईं, जब डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक जा पहुंचा। भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के 12 नंबर गुमटी, लालूचक इलाके में हुई इस घटना ने पूरे मोहल्ले को दहशत में डाल दिया।
डीजे पर डांस बना विवाद की वजह
घटना बीती रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है, जब बारात के दौरान डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पहले तो विवाद थम गया, लेकिन सुबह होते ही मामला दोबारा तूल पकड़ गया।
10–15 लोगों ने घर में घुसकर किया हमला
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि शादी वाले घर से करीब 10–15 लोगों की भीड़ अचानक उनके घर में घुस आई और मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में बाप-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक वृद्ध महिला की कमर टूटने की सूचना है।
कुल पांच लोग घायल, मायागंज अस्पताल में भर्ती
मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से कुल पांच लोग घायल हुए हैं। इनमें तीन एक पक्ष से और दो दूसरे पक्ष से बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस कर रही जांच, अभी बयान दर्ज होना बाकी
घटना की जानकारी मिलते ही इशाकचक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस का कहना है कि अभी तक दूसरे पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक बयान दर्ज नहीं हुआ है। दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।