
भागलपुर में संत शिरोमणि संत कबीरदास जी की जयंती के अवसर पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी भागलपुर इकाई की ओर से टाउन हॉल में “पान (तांती) सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में प्रदेश और केंद्र स्तर के कई वरिष्ठ भाजपा नेता, स्थानीय जनप्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन, विधायक ई. ललन पासवान, विधान परिषद सदस्य डॉ. एन.के. यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार शाह और अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।
संत कबीरदास की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक
सभी वक्ताओं ने संत कबीरदास के जीवन और उनके समाज सुधारक दृष्टिकोण पर अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने कहा कि:
“संत कबीरदास ने जात-पात, ऊंच-नीच और भेदभाव को नकारते हुए समाज को समानता, सेवा और सत्य का मार्ग दिखाया। उनकी शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक और प्रेरणादायक हैं।”
मुख्य आकर्षण रहा “पान (तांती) सम्मान समारोह”
इस कार्यक्रम का सबसे अहम हिस्सा था पान (तांती) समाज के प्रतिनिधियों को सम्मानित करना, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है। भाजपा द्वारा यह आयोजन समाज के वंचित वर्गों तक पहुंच बनाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया।
भाजपा के सामाजिक समरसता की पहल
भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार शाह ने कहा:
“यह आयोजन भाजपा के सामाजिक समरसता संकल्प का हिस्सा है।
संत कबीरदास जी की शिक्षाएं हमें समाज में भाईचारा, समानता और कर्मयोग की भावना से कार्य करने की प्रेरणा देती हैं।”
ज्ञानू गुप्ता (सोशल मीडिया पान सभा अध्यक्ष, अखिल भारतीय पान महासभा):
“पान (तांती) समाज को इस तरह सम्मानित करना एक बड़ी पहल है। इससे समाज में आत्मबल और सहभागिता की भावना बढ़ेगी।”
सैयद शाहनवाज़ हुसैन (राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा):
“संत कबीरदास भारत के सबसे बड़े समाज सुधारक थे। भाजपा उनके विचारों को अपने सामाजिक दर्शन में आत्मसात करती है।”