
झारखंड से सीमावर्ती जिलों में की जा रही थी तस्करी, एसएसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने मारा छापा
भागलपुर पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ एक बड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए चार ट्रकों से सैकड़ों मवेशी बरामद किए हैं और तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह ऑपरेशन पुलिस के लिए अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जा रहा है।
गुप्त सूचना पर त्वरित एक्शन
भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदय कांत को सूचना मिली थी कि झारखंड से अवैध रूप से मवेशियों को ट्रकों में भरकर सीमावर्ती इलाकों में भेजा जा रहा है। इस पर त्वरित एक्शन लेते हुए उन्होंने सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।
दो थाना क्षेत्रों में चला सघन चेकिंग अभियान
पुलिस टीम ने बाईपास थाना क्षेत्र और लोदीपुर थाना क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान चार संदिग्ध ट्रकों को रोका गया। जब ट्रकों की तलाशी ली गई तो उनके भीतर अमानवीय तरीके से ठूंसे गए सैकड़ों मवेशी पाए गए। मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
तस्करों का संगठित गिरोह सक्रिय
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह गिरोह लंबे समय से पशु तस्करी में संलिप्त था। झारखंड से मवेशी लाकर वे उन्हें बिहार के सीमावर्ती जिलों और अन्य राज्यों में सप्लाई किया करते थे। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इसके नेटवर्क की कड़ियों को खंगालने में जुटी है।
मानवता को शर्मसार करने वाला दृश्य
जांच के दौरान जब ट्रकों से मवेशियों को निकाला गया तो कई गंभीर रूप से घायल, भूखे और बदहाल हालत में थे। पुलिस ने पशुपालन विभाग को सूचित कर आवश्यक देखभाल की व्यवस्था शुरू करवाई है।
पुलिस की सराहना
भागलपुर पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों और पशु अधिकार संगठनों ने सराहना की है। यह ऑपरेशन यह दिखाता है कि प्रशासन पशु तस्करी जैसे अवैध और क्रूर कारोबार के खिलाफ पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।