
बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में भागलपुर नगर निगम समेत सबौर और हबीबपुर नगर पंचायत में बुधवार को चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इसके साथ ही बिहार में नगर निकाय चुनाव भी संपन्न हो गया। भागलपुर के 51 वार्ड के लिए पार्षद समेत महापौर और उपमहापौर पद के लिए हुए मतदान के दौरान जहां ठण्ड के कारण सुबह के वक्त लोगों की कम भीड़ मतदान केंद्रों पर दिखी, वहीं धूप निकलने और दिन चढ़ने के साथ मतदाता की संख्या वोटिंग के लिए बढ़ने लगी। हालांकि अधिकतर बूथों पर दोपहर तक वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा, जिसमें बाद में वृद्धि भी देखी गई। भागलपुर नगर निगम कार्यालय सभागार में बनाए गए पिंक बूथ पर महिला कर्मियों को तैनात किया गया था, जबकि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मतदान जारी रहा। वहीं मायागंज कुप्पाघाट के समीप ग्रामीण विकास विभाग अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में बनाए गए सभी बूथों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान बुजुर्ग पुरुष-महिला के साथ युवा और फर्स्ट टाइम वोटर ने भी बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वार्ड नंबर 31 में अपने अभिभावक के साथ पहुंची एक छात्रा ने पहली बार मतदान कर अपना अनुभव साझा किया। वहीं मतदान को लेकर अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी महफूज आलम ने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए बुधवार को सभी वार्डों को मिलाकर कुल 46.5 प्रतिशत वोटिंग हुई, जिसमें 45.12 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने और 46.5 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहली बार महापौर और उपमहापौर पद के साथ पार्षद पद के लिए हुए चुनाव को लेकर जहां मतदान केंद्र पर तीनों पद की वोटिंग के लेकर अलग-अलग रंग का तीन ईवीएम बॉक्स बनाया गया था, जहां लोगों ने अपने पसंदीदा प्रत्याशी के निशान के सामने का बटन दबाकर वोट किया। एक ओर जहां निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी और तमाम पदाधिकारियों द्वारा मतदान को लेकर पुख्ता व्यवस्था की गई थी, वहीं मतदान कर्मियों ने भी मतदाताओं को अलग अलग पद के लिए अलग अलग बॉक्स के इवीएम की जानकारी दी, जबकि बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर को भी सहयोग किया गया।