
भागलपुर: भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय कुमार मंडल के निरंतर प्रयासों से कटरिया रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13245/46 और 13247/48 (राजेन्द्र नगर टर्मिनल – कैपिटल एक्सप्रेस) का ठहराव 7 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहा है।
सांसद अजय मंडल इस मुद्दे को लंबे समय से विभिन्न मंचों पर उठा रहे थे। रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखने से लेकर संसद और मंडल संसदीय समिति की बैठकों में इसे प्राथमिकता के साथ रखा गया। 5 मार्च 2025 को सोनपुर में हुई मंडल संसदीय समिति की बैठक में भी उन्होंने स्पष्ट कहा था कि कोरोना काल से पहले नवगछिया और कटरिया स्टेशनों पर जिन गाड़ियों का ठहराव था, उसे बंद कर देने से यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है, जिसे पुनः बहाल किया जाना चाहिए।
रेलवे ने सांसद को लिखित रूप से सूचित किया है कि कैपिटल एक्सप्रेस का ठहराव कटरिया में 7 अगस्त से बहाल किया जाएगा। इस निर्णय से क्षेत्र के हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
सांसद अजय मंडल ने कहा –
“यह मेरी नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है कि मैं अपने क्षेत्र की जनता की आवाज़ हर मंच पर बुलंद करूँ। कटरिया स्टेशन पर ठहराव मिलने से लोगों की सुविधा बढ़ेगी और मैं रेलवे मंत्रालय का आभार व्यक्त करता हूँ। रेल सेवाओं के विस्तार के लिए मेरा प्रयास आगे भी जारी रहेगा।”
उन्होंने इस सफलता का श्रेय स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधियों और मीडिया के सहयोग को देते हुए सभी का धन्यवाद किया