
Bhagalpur News: भागलपुर में आज विकास की रफ्तार को नई गति मिली है। बिहार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री एवं भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने जिले के दो प्रमुख सड़क परियोजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, भागलपुर नगर निगम की महापौर डॉ. वसुंधरा लाल, उप महापौर सलाउद्दीन हसन समेत कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
पहली परियोजना के तहत लोहिया पुल से अलीगंज तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिस पर लगभग ₹50.17 करोड़ की लागत आएगी। इस सड़क से आवागमन सुगम होगा और इलाके के यातायात में सुधार आएगा। वहीं दूसरी परियोजना अगरपुर–भागलपुर फोरलेन सड़क निर्माण की है, जिसके लिए ₹101.56 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यह सड़क दक्षिणी क्षेत्र के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी और समय की बचत प्रदान करेगी।
शिलान्यास समारोह के दौरान मंत्री संतोष कुमार सिंह का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मंत्री ने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं से न केवल आवागमन में राहत मिलेगी, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच में भी सुधार होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार भागलपुर के विकास के लिए हर संभव कदम उठाएगी और सड़क परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सड़क निर्माण से क्षेत्रीय विकास में नए अवसर पैदा होने की उम्मीद जताई। मंत्री ने कहा कि ये सड़कें भागलपुर को आधुनिक और सशक्त परिवहन नेटवर्क से जोड़ेंगी और शहर को आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से समृद्ध बनाएंगी।