
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा, भागलपुर : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की मौजूदगी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर अपनी बात रखते हुए सभी को इस विशेष दिवस की बधाई और शुभकामना दी, जबकि बेटियों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे कई कार्यक्रम की चर्चा करते हुए सभी बेटियों तक इसका लाभ पहुंचाने की बात कही। वहीं कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को अधिकारियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बच्चों को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिससे सरकार की इस योजना का लाभ बच्चियों को मिल सके। साथ ही कहा कि उन लोगों का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। मौके पर कई स्कूलों की छात्राओं के साथ योजना से जुड़े लोग भी मौजूद रहे।