
Bihar News: बेगूसराय पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। विशेष कार्य बल (STF) सेल पटना से मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले की पुलिस टीम एवं जिला आसूचना इकाई की संयुक्त कार्रवाई में लोहेडियानगर थाना क्षेत्र से एक शातिर अपराधी को भारी मात्रा में जिंदा कारतूसों, हथियारों और नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि लोहेडियानगर स्थित रेलवे ओवरब्रिज से एक वाहन में भारी मात्रा में हथियारों की खेप ले जाई जा रही है। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लोहेडियानगर थाना पुलिस, जिला आसूचना इकाई एवं विशेष टीम ने संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान एक संदिग्ध कार (नंबर BR09AG9533) को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से 4000 जिंदा कारतूस, 01 आधार कार्ड, 01 ड्राइविंग लाइसेंस, 01 वाहन की आरसी, 01 मोबाइल, 01 चाबी और 01 लाख रुपए नगद बरामद किए गए।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रविश सिंह, उम्र लगभग 50 वर्ष, पिता उचित नारायण सिंह, निवासी पंचायत सबलदपुर, वार्ड संख्या 01, थाना सोहथुबकस्माल, जिला बेगूसराय के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जेल की सजा काट चुका है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि बरामद हथियार और कारतूस किसी बड़े अपराध की तैयारी के उद्देश्य से लाए जा रहे थे। इस कार्रवाई से बेगूसराय में होने वाली बड़ी वारदात को टालने में पुलिस को सफलता मिली है।
बरामद सामानों की सूची में 4000 जिंदा कारतूस, 01 मोबाइल, 01 आधार कार्ड, 01 ड्राइविंग लाइसेंस, 01 वाहन की आरसी, 01 चाबी और 01 लाख रुपए नगद शामिल हैं। पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है।
इस बड़ी उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहा और कहा कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बेगूसराय पुलिस का यह अभियान जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी के अन्य आपराधिक कनेक्शन की जांच की जा रही है और जल्द ही इस नेटवर्क के अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी संभव है।