
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार)बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मिनी ऑडिटोरियम में देश के दो महापुरुषों की जन्म जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

जबकि इसके बाद वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार आज भी देश दुनिया के लिए प्रासंगिक है। निदेशक छात्र कल्याण डॉ राजेश कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी का जन्म और मृत्यु दोनों ही शुक्रवार को हुआ था, और देश को आज़ादी भी शुक्रवार को ही मिली थी।

निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आर के सोहाने ने कहा कि बापू ने स्वच्छता को अपनाने पर बल देने के साथ स्वदेशी अपनाओ का नारा दिया था। जबकि आज पीएम नरेंद्र मोदी स्वच्छता के साथ लोकल फ़ॉर भोकल पर जोर दे रहे हैं। ये सारे मुहिम हमारे महापुरुषों का सपना रहा है। साथ ही कार्यक्रम में बापू के पसंदीदा भजन की भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू डॉ राजेश कुमार ने और संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ शंभू प्रसाद ने किया।

वहीं समारोह को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एम हक, कृषि अधिष्ठाता डॉ आरआर सिंह, कृषि कॉलेज सबौर के प्राचार्य डॉ आर एन शर्मा, निदेशक शोध डॉ पी के सिंह, सह निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आर एन सिंह, निदेशक वर्क एंड प्लांट संजीव रमन, पीआरओ डॉ शशिकांत सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया। मौके पर कई विभागों के अधिकारी, वैज्ञानिक और छात्र छात्रा मौजूद रहे।