
भागलपुर: इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (IAP) भागलपुर शाखा द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में रविवार को एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य माताओं को स्तनपान के महत्व के प्रति प्रेरित करना और समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना था।
रैली की शुरुआत जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर से हुई, जो तिलकामांझी चौक तक निकाली गई। इस रैली को डॉ. हेमशंकर शर्मा, डॉ. ज्योति चौधरी, IAP अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, मुख्य सलाहकार डॉ. विनय मिश्रा, तथा रैली के संयोजक डॉ. कामरान फज़ल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में IAP के सदस्यों, सीनियर पीडियाट्रिशियन और मेडिकल छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों के हाथों में स्तनपान के पक्ष में संदेश लिखे तख्तियाँ, बैनर थे और माइक द्वारा आमजनों को जागरूक किया जा रहा था। लोगों को बताया गया कि:
- मां का दूध सर्वोत्तम पोषण है, जिसका कोई विकल्प नहीं है।
- यह न केवल बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि मां के लिए भी लाभकारी होता है — ब्रेस्ट कैंसर और ओवरी कैंसर की संभावनाएँ कम करता है।
- यह इंफेक्शन-रहित, तुरंत उपलब्ध, और बच्चे की ज़रूरतों के अनुसार अनुकूलित होता है, विशेषकर प्रीमैच्योर शिशुओं के लिए।
- मां का दूध इम्यूनिटी बढ़ाता है, और इसमें ऐसे तत्व होते हैं जो सिर्फ इसी में पाए जाते हैं।
रैली के दौरान यह भी अपील की गई कि डॉक्टर स्वयं माताओं को स्तनपान के लिए जागरूक करें, ताकि समाज में जागरूकता का स्तर और बढ़ सके।
इस अवसर पर IAP सचिव डॉ. सुदर्शन ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी डॉक्टरों, छात्रों और जन समुदाय को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. अनिल कुमार यादव, डॉ. आर. के. मिश्रा, डॉ. अंकुर प्रियदर्शी, डॉ. पवन यादव, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. कृष्ण मुरारी, डॉ. मिथिलेश, और डॉ. आशुतोष रंजन सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक शामिल रहे।