
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : ऑल यूनियन एसोसिएशन ऑफ़ बीएसएनएल के बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर भागलपुर के BSNL महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में बीएसएनएल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल किया । इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में केंद्र सरकार और संचार विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अविलम्ब सभी मांगों को पूरा करने को लेकर आवाज बुलंद किया। भूख हड़ताल पर बैठे रामानुग्रह प्रसाद सिंह, सुनील प्रसाद सिंह, निर्भय सिंह, मो मंजर आलम और बीरेंद्र प्रसाद ने सरकार से BSNL के साथ किये जाने वाले सौतेले रवैये को बंद कर कर्मियों की बकाया राशि का अविलम्ब भुगतान करने की मांग की। वहीं हड़ताल के दौरान AUAB के पदाधिकारियों और सभी BSNL कर्मियों ने बीएसएनएल की 4 G और 5 G सेवा का विस्तार करने और लाइसेंस देने, के अलावा मोबाइल टावर के निजीकरण को बंद करने, BSNL का 39 हज़ार करोड़ बकाया राशि भुगतान करने, समय पर वेतन देने के साथ तीसरा वेतन संसाधन लागू करने, सेवानिवृत कर्मचारियों का पेंशन संसोधन लागु करने और उपकरण खरीद मामले में बीएसएनएल को समान अवसर प्रदान करने की मांग केंद्र सरकार से की। बता दें कि पूर्व में ही प्रदर्शन के माध्यम से बीएसएनएल एसोसिएशन ने मांग नहीं पूरी किये जाने पर 28 जुलाई को राष्ट्र व्यापी हड़ताल की घोषणा की थी, जिसको लेकर बुधवार को देशभर के बीएसएनएल कार्यालयों में बीएसएनएल अधिकारियों और कर्मचारियों ने भूख हड़ताल कर सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई। मौके पर AUAB के संयोजक संजय कुमार कनौजिया, प्रशांत कुमार सिंह, विपिन यादव समेत काफी संख्या बीएसएनएल अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।