
सुल्तानगंज के बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत करहरिया पंचायत के पैसराह गांव में एक महिला के साथ मारपीट एवं लूटपाट की घटना सामने आई है। इसको लेकर पीड़ित महिला पूनम देवी ने बाथ थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय गुहार लगाई है। वहीं पीड़िता द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि रविवार की सुबह वह अपना बकाया पैसा मांगने के लिए दिलीप रजक के घर गई थी, तभी विवाद हो गया और इसी दौरान दिलीप रजक, किरण देवी, गुड़िया देवी, प्रियंका देवी एवं लक्ष्मी कुमारी ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी, और उसका सारा कपड़ा भी दबंगों में फाड़ डाला।
पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति नकुल रजक से दिलीप रजक ने 30 हजार रुपए उधार लिए थे, और बकाया राशि मांगने पर मारपीट की, जबकि इस दौरान बचाव करने गए उसके पुत्र गुलशन कुमार के साथ भी दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही पूनम देवी ने कहा कि मारपीट कर दिलीप रजक और उसके घर वालों ने गाली गलौज करते हुए पैसा वापस नहीं करने की बात कही। इसके अलावा हत्या की धमकी देने के साथ दबंगों ने रुपए, कान की बाली और गले में पहना हुआ लॉकेट भी लूट लेने का आरोप पीड़िता ने लगाया है।