
भागलपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मंगलवार को भागलपुर में प्रेस से बातचीत के दौरान कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने विपक्षी दलों को भ्रष्टाचार और गद्दारी का प्रतीक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक नीति भारत को आत्मनिर्भर और मजबूत अर्थव्यवस्था की दिशा में ले जा रही है।
अश्विनी चौबे ने कहा कि “ट्रंप के देश में भूचाल आने वाला है, वहां खलबली मच गई है। दुनिया भारत की ओर विकल्प के रूप में देख रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आज स्वावलंबन की ओर अग्रसर है।” उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पोखरण परमाणु परीक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय अमेरिका ने भारत को आंख दिखाई थी, लेकिन अटल जी ने स्वावलंबन और दृढ़ निश्चय से उसका जवाब दिया।
कांग्रेस और आरजेडी पर वार करते हुए चौबे ने आपातकाल की घटनाओं को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि “आपातकाल के समय जयप्रकाश नारायण को स्वीट पॉइजन किसने दिया और बिहार के दिग्गज नेता ललित नारायण मिश्र की हत्या किसने कराई? यह सवाल कांग्रेस और आरजेडी को जवाब देना होगा।” उन्होंने बताया कि यह कोई मनगढ़ंत आरोप नहीं है, बल्कि तत्कालीन जस्टिस तारकुंडे की रिपोर्ट इसका सबूत है।
बिहार विधानसभा चुनावों से जुड़े सवाल पर अश्विनी चौबे ने स्पष्ट किया कि वे न तो भागलपुर से और न ही शाहनवाज हुसैन चुनाव लड़ेंगे। दोनों नेता संगठन और पार्टी के प्रचार कार्य में पूरी तरह से समर्पित रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ही उम्मीदवार तय करेगी और सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव में योगदान देंगे।
वहीं, कांग्रेस और आरजेडी के “वोट चोर, गद्दी छोड़” नारे पर पलटवार करते हुए चौबे ने कहा कि सही नारा होना चाहिए – “चारा चोर, बिहार छोड़, नेशनल हेराल्ड में हेराफेरी करने वाले भारत छोड़, पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले गद्दार भारत छोड़।” उन्होंने विपक्षी दलों पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार और देश की जनता इनके छलावे को अच्छी तरह पहचान चुकी है।
बीजेपी नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार और गद्दारी करने वालों की राजनीति अब खत्म होने वाली है और जनता विकास और स्वावलंबन की राजनीति को मजबूती देगी।