
भागलपुर: पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे कल से दो दिवसीय भागलपुर दौरे पर रहेंगे। यह यात्रा “सनातन संघ चेतना अभियान यात्रा” के ऐतिहासिक शुभारंभ के साथ प्रारंभ होगी, जिसकी शुरुआत उनके जन्मस्थली दरियापुर से की जाएगी।
शुभारंभ से पूर्व श्री चौबे अपने कुलदेवी का आशीर्वाद लेकर आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ इस अभियान को प्रारंभ करेंगे। इस दौरान “सनातन संवाद स्मारिका” का औपचारिक विमोचन भी किया जाएगा, जिसे जगतगुरु श्री अनंताचार्य रामानुजाचार्य जी महाराज के कर-कमलों द्वारा संपन्न किया जाएगा।
गौरतलब है कि सनातन महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद यह पहली बार है जब श्री चौबे भागलपुर आ रहे हैं। उनकी यह यात्रा सनातन धर्म की चेतना को राष्ट्रीय और वैश्विक मंचों पर व्यापक रूप से जागृत करने का प्रयास है। भागलपुर उनका प्रमुख पड़ाव रहेगा, जहाँ वे कई सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
श्री चौबे का यह अभियान न केवल सनातन परंपरा के मूल्यों को पुनः स्थापित करेगा, बल्कि युवाओं में धर्म, संस्कृति और सेवा के भाव को भी सशक्त बनाएगा। वे लाखों सनातन अनुयायियों को एकजुट कर एक नए सांस्कृतिक जागरण की शुरुआत करने जा रहे हैं।