
भागलपुर: 35वीं बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में भागलपुर की आर्मस्ट्रांग शूटिंग अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 24 पदक अपने नाम किए। इस उपलब्धि से न केवल भागलपुर, बल्कि पूरे जिले का नाम खेल जगत में रोशन हुआ है।
अकादमी के खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन समीर शुभम का रहा, जिन्होंने अकेले 8 पदक जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया। उनके अलावा कीनिशा सिंह ने 4 पदक, राज आर्यन ने 3 पदक, जबकि कौशिक सिंह और मो. जीशान ने 2-2 पदक हासिल किए।
एक-एक पदक जीतकर अपना योगदान देने वाले खिलाड़ियों में सनी कुमार, ज्योति कुमारी, विशाखा पंडित, दक्षी जायसवाल और आदित्य लाल भास्कर शामिल हैं। इस सामूहिक प्रयास ने अकादमी की पदक तालिका को 24 के प्रभावशाली आंकड़े तक पहुंचा दिया।
अकादमी के सचिव लव प्रकाश शर्मा ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, “यह हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, लगन और प्रशिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। हमें विश्वास है कि हमारे निशानेबाज आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बिहार का नाम रोशन करेंगे।”
राजा एसएन रोड, के.के. नर्सिंग होम के पास स्थित आर्मस्ट्रांग शूटिंग अकादमी, भागलपुर में निशानेबाजी को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।