
भागलपुर: भागलपुर के सेनडिस कंपाउंड स्टेडियम में दो दिवसीय बिहार राज्य स्तरीय आर्म बॉक्सिंग चैंपियनशिप और PFN पैंथर्स फाइट नाइट का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन में बिहार और अन्य राज्यों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया।
इस टूर्नामेंट में भागलपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि बांका दूसरे और पटना तीसरे स्थान पर रहा। PFN पैंथर्स फाइट नाइट में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड जैसे राज्यों के फाइटर्स ने हिस्सा लिया और टाइटल बेल्ट के लिए दमदार मुकाबले खेले।
इस आयोजन के फाउंडर आदित्य चौरसिया और को-फाउंडर आरुष मिश्रा थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में विजय कुमार यादव, डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा, नीरज कुमार (अध्यक्ष, जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन), अमित (उप सचिव), अभिषेक कुमार यादव (महासचिव, बिहार बॉक्सिंग एसोसिएशन) आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रेफरी की भूमिका में विभीषण पंजीयरा, रिंग ऑफिशियल राहुल कुमार और जज हेमंत लाल व राजेश कुमार ने निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित किया। कार्यक्रम का संचालन एंकर आलोक राज ने किया।
इस टूर्नामेंट को श्री साईं स्पोर्ट्स, तिलकामांझी भागलपुर और एनटीपीसी द्वारा प्रायोजित किया गया। श्री साईं स्पोर्ट्स के मालिक अमन राज ने विजेता खिलाड़ियों को अपने हाथों से बेल्ट, ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया।
बिहार स्टेट आर्म बॉक्सिंग महासचिव साजन कुमार ने बताया कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को खेल के प्रति प्रेरणा मिलती है और भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी तैयार होते हैं।