
भागलपुर (बिहार): पीरपैंती से गोड्डा जा रही आशीर्वाद कंपनी की एक बस सोमवार को बल्लीटीकर के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। यह हादसा पीरपैंती-बाराहाट मुख्य सड़क पर हुआ। सौभाग्यवश, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में केवल छह लोग सवार थे – जिनमें पांच यात्री और एक ड्राइवर शामिल थे। बस में मिर्ची की बड़ी खेप लदी थी, और सवारी कम होने के कारण सभी लोग पीछे की सीटों पर बैठे थे। अचानक बस असंतुलित होकर पलट गई।
घायलों को मिला तुरंत इलाज
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल पहल दिखाते हुए सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए पीरपैंती रेफरल अस्पताल भेजा। घायलों में मधुपुर की पूजा कुमारी व उनकी पुत्री हेमा कुमारी, तड़वा निवासी अजय कुमार, बस के खलासी जयराम, नीतू कुमारी और ड्राइवर प्रदीप कुमार शामिल हैं। सभी को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
प्रशासन मौके पर पहुंचा
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता, अंचल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बस के अंदर जाकर जांच की। पुलिस ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी।
सवाल उठाते हैं सड़क की हालत
इस हादसे ने एक बार फिर पीरपैंती-बाराहाट मुख्य मार्ग की जर्जर हालत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर कई स्थानों पर गहरे गड्ढे हैं, जो किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।