
भागलपुर: नीति आयोग, भारत सरकार के निर्देश पर भागलपुर के रेशम भवन में 1 अगस्त से 6 अगस्त 2025 तक आकांक्षा हाट का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने फीता काटकर किया।
इस हाट में भागलपुरी रेशम वस्त्र, कृषि उत्पाद, मंजूषा कला, और हस्तशिल्प सामग्री के स्टॉल लगाए गए हैं।
उद्घाटन के अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, और जिला योजना पदाधिकारी मोनू कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और दुकानदारों से उनके उत्पादों के बारे में जानकारी ली।
समापन तिथि: 6 अगस्त 2025
समय: प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक
स्थान: रेशम भवन, भागलपुर