
Bhagalpur Election News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के तहत भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक अजीत शर्मा ने आज वार्ड संख्या 42 और 39 के विभिन्न मोहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से आगामी 11 नवम्बर 2025 को EVM के बटन संख्या 01 पर हाथ के निशान पर मतदान करने की अपील की।
श्री शर्मा ने वार्ड संख्या 42 के महेशपुर पासी टोला, राम मंडल लेन, काली स्थान, कबीर आश्रम, शर्मा टोला, नारायण नगर शिक्षक कॉलोनी, महादलित टोला, बौंसी रोड स्वराज ट्रैक्टर शो रूम के पास, अलीगंज चौक, त्रिलोकीधाम नया ठाकुरबाड़ी सहित अनेक क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। वहीं वार्ड संख्या 39 के मोजाहिदपुर मस्जिद, पाकिजा चौक, पश्चिम टोला, शहबाजनगर, मौलानाचक, गनीचक (अलीनगर) आदि इलाकों में भी मतदाताओं से संवाद स्थापित किया।
इस मौके पर समर्थकों की भारी भीड़ और जनता का उत्साह देखने लायक था। लोगों ने फूल-मालाओं और नारों के साथ अपने विधायक का स्वागत किया। भीड़ से उत्साहित अजीत शर्मा ने कहा,
“मैं पिछले 11 वर्षों से पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ भागलपुर की सेवा कर रहा हूँ। सड़कों, नालों और पेयजल जैसी बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहा हूँ। आप सभी का आशीर्वाद मिला तो भागलपुर को और विकसित तथा समस्या-मुक्त शहर बनाऊँगा।”
जनसंपर्क अभियान के दौरान शंभू यादव, आदित्य कुमार साह, गौतम शर्मा, उत्तम पासवान, अमृत स्वर्णकार, गौरी साह, डब्लू पांडेय, शशि पंडित, मिन्टू कुरैशी, मो० वसीम, मो० शाहबुद्दीन समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।




