
Bhagalpur Election News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी एवं भागलपुर के वर्तमान विधायक अजीत शर्मा ने आज वार्ड सं. 28 और 29 के विभिन्न मुहल्लों में घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान श्री शर्मा ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में भागलपुर के विकास को नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि—“मैंने अपने विकास कोष से वार्ड 28 और 29 में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए दर्जनों प्याउ का निर्माण कराया है। साथ ही सड़क और नाला निर्माण से स्थानीय लोगों की मूलभूत समस्याओं को दूर किया गया है।”
श्री शर्मा ने आगे बताया कि इस क्षेत्र के एकमात्र उच्च माध्यमिक विद्यालय में भवन का निर्माण कराया गया है तथा छात्र-छात्राओं के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा विधानसभा में भागलपुर की विरासत, सम्मान और विकास के लिए आवाज उठाई है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता एक बार फिर उन्हें अवसर देगी ताकि वे “एक बेहतर, सुगम और जनसुविधायुक्त भागलपुर” का सपना साकार कर सकें।
अभियान के दौरान विधायक अजीत शर्मा ने बरारी मुसहरी टोला, बरारी पुल घाट, राढ़ी टोला, फेरी रोड, टेम्पल रोड, पोखर टोला, हलधर झा लेन, सब्जी चौक, बंगला कोठी, मधु चौक, पासी टोला, सन्त नगर, रिफ्यूजी कॉलोनी सहित कई इलाकों में व्यापक जनसंपर्क किया।
इस मौके पर नंद गोपाल, खुशबू देवी, दिवाकर राज, नवीन सिंह, चन्द्रशेखर कुमार, विरेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।




