
सुल्तानगंज (भागलपुर): सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र में मंगलवार को नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, नगर परिषद के वार्ड पार्षदगण और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने बुके और अंगवस्त्र भेंट कर नए पदाधिकारी का भव्य स्वागत किया।
पदभार ग्रहण करते ही श्री कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुल्तानगंज क्षेत्र, विशेषकर अजगैबीनाथ धाम और उसके आसपास के इलाकों में हो रही जलजमाव की समस्या को वे अपनी पहली प्राथमिकता में रखेंगे और इसके स्थायी समाधान हेतु शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने उपस्थित वार्ड पार्षदों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लिखित रूप में प्रस्तुत करें, ताकि त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि नगर परिषद जलजमाव की समस्या को लेकर गंभीर है और जल्द ही इससे स्थायी मुक्ति दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
इस अवसर पर कई पार्षद मौजूद थे, जिनमें संजय चौधरी, विनोद रजक, विभूति कुमार विकल्प, राधा देवी, रीना देवी, रूबी देवी, मो. इजराइल, बीबी गुलशन आरा सहित अन्य वार्ड पार्षद एवं नगर परिषद कर्मचारी शामिल थे।