
Bhagalpur: इन दिनों किसी भी छोटे-मोठे विवाद या घटना पर अक्सर बड़ा हंगामा देखने को मिलने लगा है, जिससे कई बार बेवजह समस्या अधिक बड़ी दिखाई देने लगती है। कुछ ऐसा ही मामला रविवार को भागलपुर शहर के भोलानाथ पुल अद्भुत मंदिर के समीप स्थित भागलपुर सिटी हॉस्पिटल से सामने आया है। दरअसल भागलपुर सिटी हॉस्पिटल में शनिवार को गंभीर हालत में हुसैनाबाद निवासी बीबी महजबी खातून को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गयी।
वहीं इसके बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही और काफी पैसे लेने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद वहां लोगों की काफी भीड़ जुट गई, जबकि मीडिया कर्मियों के देखकर परिजन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ और आक्रोशित हो गए। इधर हंगामा बढ़ता देख अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची इशाकचक पुलिस और हुसैनाबाद के स्थानीय पार्षद ने अस्पताल प्रबंधन और मरीज के परिजन से बात कर मामले को शांत कराया। वहीं इसके बाद पार्षद और पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मृतका के परिजनों को इलाज और जांच के दौरान खर्च हुए पैसे वापस कर दिए गए, जबकि अस्पताल के द्वारा एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
इधर मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन के राकेश कुमार वर्मा ने कहा कि हुसैनबाद की 27 वर्षीय बीबी महजबी खातून को शनिवार को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद इलाज के दौरान डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीज की स्थिति गंभीर होने की जानकारी दे दी गई थी। राकेश कुमार वर्मा ने कहा कि प्रबंधन के द्वारा मरीज को मायागंज अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई थी, लेकिन परिजनों ने यही पर इलाज करने की बात कही, जबकि रविवार को मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद गलत धन से अस्पताल की छवि खराब करने का प्रयास शुरू कर दिया गया, जो निराधार है। इसके अलावा इलाज करने वाले डॉक्टर ने भी इस तरह के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि कुछ लोगों के द्वारा अस्पताल और डॉक्टर को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है जबकि परिजनों को मरीज की हालत के बारे में पूरी बात पहले ही बता दी गई थी।