मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारी हुई तेज, शाहकुण्ड और तीनपुलिया गणेशपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे CM

रिपोर्ट – इशू राज भागलपुर : सूबे के मुख्यमंत्री नितीश कुमार समाधान यात्रा पर हैं, जिसमें वह जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं रुबरू हो रहे हैं। वहीं आगामी 13फरवरी को मुख्यमंत्री आगमन होने जा रहा है। गौरतलब हो की मुखमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दो जगह सुनिश्चित की गई है, जिसमें शाहकुण्ड और तीनपुलिया स्तिथ गणेशपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तैयारियां अभी से ही दिख रही है।
सीएम के आने से पूर्व सरकारी योजना के तहत चल रहे विकास कार्य में तेजी हो गई है। टूटी सड़के हों या सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल योजना का कार्य तेजी से हो रहा है। बता दें की विगत दिनों से जिले के तमाम अधिकारी सभी मामले का ऑन स्पॉट निष्पादन कर रहें हैं। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी पुलिस प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम देखने को मिल रहा है, सवाल यह है की एक तरफ़ जहां आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए महीनों सरकारी दफ़्तर के चक्कर लगाने पड़ते हैं, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के आते ही सरकारी काम में तेज़ी हो जाती है।