
Bhagalpur Election News: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर भागलपुर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की दिशा में की जा रही तैयारियों के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 नवंबर को संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा तेज कर दी है।
इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को भागलपुर हवाई अड्डा मैदान, जो वीवीआईपी चुनावी कार्यक्रम का प्रस्तावित स्थल है, का विस्तृत मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मैदान की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, जनसुविधाओं और अन्य तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वीवीआईपी आगमन को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं उच्चतम मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था, एंट्री एवं एग्जिट रूट, पार्किंग क्षेत्र, भीड़ नियंत्रण और मीडिया के लिए निर्धारित स्थानों की तैयारी समय रहते पूरी कर ली जाए।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि प्रधानमंत्री के संभावित दौरे के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुचारू रहें, ताकि कार्यक्रम बिना किसी अवरोध के संपन्न हो सके।
भागलपुर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में चुनावी गतिविधियों के साथ-साथ वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी समान रूप से फोकस रखा जा रहा है।




