
भागलपुर, 10 अक्टूबर: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। चुनावी माहौल में शांति व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के उद्देश्य से भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फ्लैग मार्च और सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ और बिहार पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। सुरक्षा बलों ने मुख्य मार्गों, बाजार क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च कर आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
चुनावी सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच की। वाहन चालकों से कागजातों की जांच की गई और बिना वैध दस्तावेज वाले वाहनों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को पहले ही रोका जा सके।
थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि, “विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर स्तर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।”
गौरतलब है कि पीरपैंती थाना क्षेत्र बिहार-झारखंड बॉर्डर पर स्थित है, जिसके कारण यह इलाका सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील माना जाता है। इसी वजह से सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और निगरानी व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है।
प्रशासन का कहना है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लगातार अभियान जारी रहेगा।