
Bhagalpur News: विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा के उद्देश्य से आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
गणना प्रपत्र अपलोड नहीं करने वालों पर सख्त निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिन बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा अब तक गणना प्रपत्र अपलोड नहीं किए गए हैं, उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी किए गए हैं।
आईसीडीएस कर्मियों की कार्यप्रगति पर निगरानी के निर्देश
जिलाधिकारी ने आईसीडीएस (समेकित बाल विकास सेवा) के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को कर्मियों के कार्यों की सख़्ती से निगरानी और अनुश्रवण सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
शहरी क्षेत्र में पदाधिकारी की कमी पर समाधान
बैठक में बताया गया कि शहरी क्षेत्र में शिक्षा पदाधिकारी नहीं होने के कारण पुनरीक्षण कार्यक्रम की निगरानी में समस्या आ रही है। इस पर जिलाधिकारी ने प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी (सदर) को अस्थायी रूप से नगर क्षेत्र का दायित्व सौंपने के निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिए।
स्लो प्रगति वाले प्रखंडों से मांगा गया स्पष्टीकरण
समीक्षा के क्रम में यह भी पाया गया कि सुल्तानगंज और भागलपुर सदर के बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के अधीन गणना प्रपत्र भरने के कार्य में अपेक्षाकृत धीमी प्रगति हो रही है। जिलाधिकारी ने दोनों पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग करने के निर्देश दिए।
उपस्थित अधिकारीगण
बैठक में अपर समाहर्ता भागलपुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा वरीय उप समाहर्ता श्रीमती अंकिता कुमारी उपस्थित थीं।