रिपोर्ट रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) :भागलपुर के रामदास गुप्ता पथ रामसर में आराधना कॉलेज ऑफ फिल्म एंड आर्ट संस्थान अकोफा में जैमिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कॉलेज की मार्गदर्शक आराधना गोयल ने किया। दरअसल जैमिंग एक तरह का संगीत कार्यक्रम होता है, जिसके माध्यम से ऐसे प्रतिभागियों को मौका दिया जाता है जिसे अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच नहीं मिल पाता है।

इसी को लेकर सामूहिक संगीत कार्यक्रम जैमिंग का आयोजन किया गया। जिसमें संगीत में रुचि रखने वाले 15 से 50 वर्ष तक के प्रतिभागियों और कलाकारों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। वहीं कार्यक्रम में संस्था के निदेशक आकाश गोयल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए संगीत, फोटोग्राफी, मॉडलिंग, एक्टिंग और कैमरा से जुड़ी कई जानकारी एवं सुझाव भी दिया।

आकाश गोयल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वैसे युवाओं और कलाकारों को प्रोत्साहित कर मंच प्रदान करना है, जिसे संगीत की जानकारी और रुचि तो है लेकिन उचित सम्मान और मौका नहीं मिल पाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि ACOFA फिल्म निर्माण, फोटोग्राफी, मॉडलिंग और यूट्यूब के विविध क्षेत्रों का प्रशिक्षण देती है, जिससे बच्चों और युवाओं के साथ इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले आत्मनिर्भर बनकर बेहतर मंच और स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ सकें।

कार्यक्रम का संचालन निदेशक आकाश कुमार और अंकिता दास ने किया। जबकि मौके पर अनिमेष आनन्द, स्नेही भाव्या, शुभांगी, राजश्री, चन्दन कुमार समेत कई प्रतिभागी मौजूद रहे।