
Bhagalpur News: भागलपुर पुलिस ने जमीन विवाद के मामले में रंगदारी मांगने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी हाथ में पिस्टल लेकर धमकाने और रंगदारी मांगने के आरोप में वांछित था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देश पर पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया।
मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गणपत कुमार यादव और रेणुका प्रसाद यादव के बीच जमीन विवाद से जुड़ा है। बताया जाता है कि 19 जुलाई 2025 को आरोपी छुट्टू यादव ने अपने सहयोगियों के साथ खेत की मिट्टी भरने के दौरान हथियार लहराते हुए रंगदारी मांगी थी। इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने जगदीशपुर थाना में आवेदन दिया था, जिसके आधार पर थाना कांड संख्या 129/25 दर्ज की गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार को आरोपी छुट्टू यादव पिता स्व. महावीर यादव साकिन कोला नारायणपुर, थाना–जगदीशपुर, जिला–भागलपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार छुट्टू यादव पर पहले से ही सात आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक अभय शंकर और एसएसएफ की टीम शामिल रही। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।