
भागलपुर: सावन माह के शुभ अवसर पर सुंदरवती महिला महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के द्वारा एक रचनात्मक एवं प्रेरणादायक मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कॉलेज की अनेक छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और पारंपरिक मेहंदी कला का सुंदर प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना था। छात्राओं ने अपने हाथों पर खुद मेहंदी लगाकर यह संदेश दिया कि आत्मविश्वास और कौशल से हर कार्य को स्वयं करना संभव है। उन्होंने यह भी साझा किया कि सावन में मेहंदी के लिए बाजार पर निर्भरता घटाने और खर्च कम करने के लिए इस तरह के आयोजन अत्यंत उपयोगी हैं।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन ने छात्राओं के बीच रचनात्मकता, आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा दिया।
कॉलेज प्रशासन एवं एबीवीपी की इस पहल को छात्राओं और अभिभावकों ने सराहा, और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की अपेक्षा जताई।