
रिपोर्ट – बीरेंद्र कुमार, भागलपुर : भागलपुर के गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डंडा बाजार फाजिलपुर गांव के एक युवक की करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान डंडा बाजार फाजिलपुर निवासी अनिरुद्ध यादव के 28 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है। वहीं इसको लेकर मृतक के परिजन सुभाष यादव ने बताया कि मृतक गाय चराकर आ रहा था, तभी गाय दूसरे खेत में भाग गई, और उसे वापस लाने के क्रम में वह बिजली के पोल में सट गया, जिससे अमन को करंट लग गया।
वहीं शोरगुल होने पर उन लोगों ने सूखे बांस से उसको छुड़ाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक मजदूरी करता था और घर की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी, जबकि वह अपने पीछे पत्नी समेत तीन बच्चों को छोड़ गया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची गोराडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।