
भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी दिन नगर गांव से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां 26 वर्षीय मोहम्मद अल्ताफ ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है, जबकि मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं।
मोहम्मद अल्ताफ की शादी लगभग छह महीने पहले बीबी आशिया से हुई थी। वह बैंगलोर में एक निजी कंपनी में काम करता था और करीब 15 दिन पहले छुट्टी पर अपने गांव आया था। गांव लौटने के कुछ ही दिनों बाद अल्ताफ ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि अल्ताफ ने ऐसा क्यों किया, इसका कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। न ही उसने किसी तरह का सुसाइड नोट छोड़ा है। ऐसे में आत्महत्या की असली वजह अभी रहस्य बनी हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवक शांत स्वभाव का था और हाल के दिनों में किसी बड़े विवाद की जानकारी नहीं मिली थी।
घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और परिवार तथा आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
गांव के एक बुजुर्ग निवासी ने बताया, “अल्ताफ होनहार लड़का था, उसकी शादी भी हाल में हुई थी। यह घटना हमारे लिए सदमे से कम नहीं है।”