
Bhagalpur News: लोक आस्था के महापर्व छठ के पावन अवसर पर आज पूरा भागलपुर भक्ति, श्रद्धा और उत्साह में डूबा रहा। शहर के प्रसिद्ध बरारी पुल घाट पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के बीच प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय एवं जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और उदीयमान सूर्य से प्रदेश की समृद्धि, शांति और जनकल्याण की कामना की।
अर्घ्य अर्पण के बाद आयुक्त और जिलाधिकारी ने घाटों की सुरक्षा, स्वच्छता और व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे छठ जैसे पवित्र पर्व पर स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखें। आयुक्त श्री राय ने कहा कि “छठ पर्व बिहार की संस्कृति, श्रद्धा और पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत संगम है। यह हमारी परंपरा की पहचान है।”
वहीं जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि “छठ महापर्व कर्मयोग और भक्तियोग का सजीव प्रतीक है। प्रशासन ने पूरी तत्परता के साथ यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो।”
नगर निगम, पुलिस प्रशासन, एनडीआरएफ और अन्य विभागों की टीमें लगातार मुस्तैद रहीं। घाटों पर रोशनी, सुरक्षा घेराबंदी, चिकित्सा सुविधा और स्वच्छता की व्यवस्था देखने लायक थी। जिला प्रशासन की ओर से सभी घाटों पर साफ-सफाई, पेयजल, लाइटिंग और बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था की गई।
छठ की मंगल बेला में जब सूर्य की लालिमा गंगा तट को नहलाने लगी, तो पूरे माहौल में भक्ति, आस्था और अद्भुत ऊर्जा का संचार हो गया। बरारी घाट पर “छठ मईया” के जयघोष के साथ वातावरण पावन भावनाओं से गूंज उठा।




