
भागलपुर: भागलपुर जिला अंतर्गत नाथनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रत्नुचक इलाके में छापेमारी कर 13.21 ग्राम ब्राउन शुगर, एक डिजिटल तराजू और एल्यूमिनियम फॉइल का पैकेट बरामद किया है। इस मामले में आरोपी चंदन कुमार राय को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब, नशीले पदार्थों, आर्म्स व अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि रत्नुचक निवासी चंदन कुमार राय अपने घर से ब्राउन शुगर का व्यापार करता है।
नगर पुलिस अधीक्षक और नगर-02 के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान चंदन कुमार राय के घर से कुल 27 पिन्च ब्राउन शुगर बरामद किया गया, जिसमें एक पिन्च का वजन 8.30 ग्राम और एक प्लास्टिक पाउच में 4.91 ग्राम ब्राउन शुगर शामिल है। कुल मिलाकर 13.21 ग्राम नशीला पदार्थ, एक डिजिटल तराजू और एल्यूमिनियम फॉइल का पैकेट जब्त किया गया।
बरामद सामग्री:
- ब्राउन शुगर: 13.21 ग्राम
- डिजिटल तराजू: 01
- एल्यूमिनियम फॉइल पैकेट: 01
गिरफ्तार अभियुक्त:
चंदन कुमार राय, पिता – स्व. राजाराम राय, साकिन – रत्नुचक, थाना – नाथनगर, जिला – भागलपुर।